आर्थिक सर्वे करने गांव में गई थी टीम, NRC वाले समझकर गांववालों ने की हाथापाई

DM रमाकांत पांडे ने संपर्क किए जाने पर कहा, 'अगर टीमों को किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो हम उसे ठीक करेंगे. आर्थिक जनगणना में किसी भी प्रकार की बाधा सहन नहीं की जाएगी.'


बिजनौर: 


नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर डर इस कदर मज़बूत हो चुका है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आर्थिक गणनाकारों की एक टीम के साथ कथित रूप से हाथापाई की गई, और उन्हें जनता की ओर से कड़े विरोध का सामना कर पड़ रहा है. बुधवार को बिजनौर में आर्थिक गणनाकारों की एक टीम ने जिला मजिस्ट्रेट (DM) को खत लिखकर उन दिक्कतों के बारे में बताया है, जिनका सामना जिले के कुछ हिस्सों में 'गलत जानकारी की वजह से' उन्हें करना पड़ रहा है. DM रमाकांत पांडे ने संपर्क किए जाने पर कहा कि उन्होंने संबद्ध विभाग से समय पर काम पूरा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, "अगर टीमों को किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो हम उसे ठीक करेंगे... आर्थिक जनगणना में किसी भी प्रकार की बाधा सहन नहीं की जाएगी..."
 
जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी हरेंद्र मलिक ने कहा, "हमारी टीमों को अल्पसंख्यक-बहुल इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ा रहा है, क्योंकि लोग इसे NRC से जोड़ रहे हैं... टीम के कुछ सदस्यों के साथ हाथापाई की गई..." हरेंद्र मलिक ने बताया, "अब हमने ग्राम प्रमुखों तथा निगमाध्यक्षों से सर्वे करने तथा लोगों को समझाने में हमारी टीमों की मदद करने के लिए कहा है... हमारी टीमें उन्हें समझाने के प्रयास कर रही हैं कि यह रूटीन काम है, जो सालों से होता आ रहा है... इसका NRC या CAA से कोई लेना-देना नहीं है



Popular posts
कजाख्स्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज़्बेकिस्तान तक भारत की नजर, ईरान का चाबहार पोर्ट बनेगा माध्यम
MS Dhoni के नाम पर रखा जाएगा रांची के JSCA स्टेडियम का नाम ? हुई मांग
चुल्लू भर पानी में डूब मरो असदउद्दीन ओवैसी,तुम्हारे हैदराबाद के पास स्कूटी का पंक्चर ठीक करने के बहाने महिला डॉक्टर से ज़ालिम शराबी मुसलमानो ने गैंगरेप कर मार डाला,और शव को 30 किमी दूर ले जाकर जला भी डाला, 4 को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया और तूम ख़ामोश हो अभी तक
Image
दिल्ली चुनाव का राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर पड़ेगा?